आगरालीक्स…अजब…नाव से 270 किमी का सफर तय करके सात युवक पहुंचे प्रयागराज महाकुंभ. चर्चा का विषय बनी रोमांचक यात्रा…अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने—कोने से लोग पहुंच रहे हैं. अब तक 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. लेकिन कई सारे लेागों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसी को भीषण जाम में घंटों परेशान होना पड़ रहा है तो किसी को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वो है सात युवकों का नदी के रास्ते नाव से होकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना और वो भी बिना किसी परेशानी के.
बिहार के बक्सर के रहने वाले सात युवाओं ने महाकुंभ पहुंचने का अनोखा रास्ता निकाला जिसकी चर्चा पूरे देश और सोशल मीडिया पर हो रही है. इन युवाओं ने बक्सर से नाव के सहारे 550 किमी. की दूरी तय की और संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर सफलतापूर्वक घर भी लौट आए. यह 550 किमी आने और जाने के हैं. इन युवाओं केनाम सुखदेव चौधरी, आडू चौधरी, सुमन चौधरी, मुन्नू चौधरी व तीन अन्य हैं. इन्होंने सोचा कि क्यों ने नाव से प्रयागराज तक की यात्रा की जाए. इन्होंने एक मजबूत नाव पर दो मोटर लगाए ताकि अगर एक मोटर फेल हो जाए तो दूसरा काम करता रहे. पेट्रोल, राशन पानी और जरूरी सामान लेकर 11 फरवरी को यह सातों युवक बक्सर से रवाना हो गए.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
युवाओं के नाव द्वारा प्रयागराज पहुंचने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज भरा ट्वीट किया है और लिखा है कि जैसे ही ये समाचार प्रकाश में आयेगा, यूपी की भाजपा सरकार नदी में भी टोल टैक्स लगा देगी क्योंकि उसे मेले की व्यवस्था से कुछ लेना-देना नहीं है बस पैसे कमाने हैं।