नईदिल्लीलीक्स…महाराष्ट्र का सियासी संकट गहराता जा रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जा सकती है।
शिवसेना विधायकों संग एकनाथ का असम में डेरा
एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों को लेकर असम की राजधानी गुवहाटी पहुंच गए है। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ रहे हैं। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक उनके साथ हैं। सात निर्दलीय विधायकों का भी उन्हें समर्थन मिला है।
महाराष्ट्र सरकार की पवार के घर विशेष बैठक
शिवसेना विधायकों को लेकर शुरू हुए सियासी संग्राम को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें गृहमंत्री दिलीप वालसे, एनसीपी मंत्री जयंत पाटिल भी भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस की भी बैठक, राष्ट्रपति शासन की आशंका
कांग्रेस विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है। बैठक के बाद विधायक सीएम उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।
दूसरी ओर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन की आशंका भी बढ़ रही है। शिवसेना संजय राउत ने भी इसी प्रकार के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।