आगरालीक्स…… एसएन में मलेरिया एंटीजन और हेपेटाइटिस सी की जांच की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। मरीजों की यह जांचें बहुत ही सस्ती दर पर हो सकेंगी। एसएन के माइक्रोबायाॅलोजी विभाग में मलेरिया एंटीजन की जांच 60 रुपये में की जाएगी, निजी लैब पर इस जांच के 300 रुपये चार्ज किए जाते हैं। वहीं, हेपेटाइटिस सी की जांच एसएन में 125 रुपये में होगी। इस जांच के लिए निजी लैब 500 से 600 रुपये चार्ज करती हैं।
Leave a comment