आगरालीक्स ….आगरा में कान्वेंट स्कूल की 10 की छात्रा से इंस्टाग्राम पर अनस की जगह अन्नू नाम से आईडी बनाकर छेड़छाड़ करने वाला अरेस्ट। वीडियो के लिए क्लिक करें
आगरा के कमला नगर के एक कान्वेंट स्कूल की 10 वीं की छात्रा के पिता व्यापारी हैं। छात्रा ने कुछ दिन से स्कूल जाना बंद कर दिया, इसके बाद कोचिंग जाने से भी मना कर दिया। वह घर से भी बाहर नहीं निकल रही थी, फोन भी नहीं उठाती थी। इससे परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने छात्रा ने बताया कि उसे अन्नू नाम का युवक इंस्टाग्राम पर फालो करने लगा, वह मैसेज करने लगा। वह स्कूल जाती तो रास्ते में मिल जाता, उसे परेशान करने लगा। दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा, इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी दी, इससे छात्र डर गई और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया और घर से बाहर नहीं निकलती थी।
आरोपी को किया अरेस्ट
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 वीं की छात्रा को परेशान करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, उसे जेल भेजा जा रहा है।