आगरालीक्स…(Agra News 27th June) आगरा के एक होटल में मिला युवक का शव, एक दिन पहले होटल में लिया था रूम।
आगरा के कालिंदी विहार स्थित त्याग राज होटल में ठहरे युवक के कमरे में रविवार को वेटर गया। लेकिन उसने कमरा नहीं खोला। होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुंचने के बाद होटल का गेट खोला गया। कमरे में बेड पर युवक का शव पडा हुआ था। पुलिस को होटल संचालक ने युवक द्वारा कमरा लेते समय उपलब्ध कराया आधार कार्ड दिया। इस पर युवक का नाम राजीव चौधरी निवासी, सीता नगर खिला हुआ है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है।
26 जून को लिया था कमरा
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक 26 जून को होटल त्याग राज, कालिंदी विहार पहुंचा। यहां उसने एक कमरा मांगा, उसे कमरे दिखाए गए। उसने 600 रुपये रेंट वाला कमरा लिया था। पुलिस जांच में जुटी है।