आगरालीक्स ..आगरा में एक मैनेजर के एकाउंट को हैक कर कैश निकाल लिया, उन्हें मैसेज आया कि मेरी मां की तबीयत खराब है इसलिए एकाउंट हैक किया, उनके एकाउंट में रुपये भी वापस आ गए। इससे मैनेजर भी हैरान है।
दयालबाग क्षेत्र निवासी कंपनी मैनेजर के खाते में 13 जनवरी की सुबह हैकर ने सेंध लगा दी। मैनेजर के एटीएम खाते से 25 हजार रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद हैकर ने दोपहर में उन्हें ईमेल भेज रकम निकालने के लिए माफी मांगी। मैनेजर के मुताबिक हैकर का कहना था कि उसे अपनी मां का इलाज कराने को रुपये की जरूरत थी। इसके चलते उनके खाते से सिर्फ 25 हजार रुपये ही निकाले हैं, इसके लिए वह माफी चाहता है। वह कुछ दिन बाद उन्हें लौटा देगा।
मंगलवार शाम को एकाउंट में रुपये वापस
हैकर द्वारा भेजे गए मेल से उनको लगा कि यह सब साजिश का हिस्सा है। मेल सहानुभूति हासिल करने को लिखा है। जिससे कि वह पुलिस में शिकायत करने की जगह उसका इंतजार करें, इस दौरान हैकर खाते से रकम निकाल ले। हैकर का पता लगाने के लिए मैनेजर ने मंगलवार सुबह डीआइजी के यहां शिकायत की। उन्होंने साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिए। मैनेजर के मुताबिक हैकर ने मंगलवार शाम को उनके खाते में रकम जमा करा दी। मोबाइल पर रुपये जमा होने का मैसेज आने पर वह हैरान रह गए।
Leave a comment