Saturday , 22 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Market open from 1st June is discussion not Official Version Says DM, Agra PN Singh
टॉप न्यूज़बिगलीक्ससिटी लाइव

Market open from 1st June is discussion not Official Version Says DM, Agra PN Singh

आगरालीक्स …आगरा में एक जून से बाजार खोलने की मीडिया रिपोर्ट को लेकर संशय पर डीएम प्रभु एन सिंह ने स्पष्ट किया है, उनका कहना है कि यह चर्चा थी, अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
आगरा में 31 मई को लॉक डाउन 4 पूरा हो रहा है। यहां 875 कोरोना केस हैं, इसलिए आगरा रेड जोन में हैं, यहां कोई छूट नहीं दी गई है। ऐसे में मीडिया में रिपोर्ट आई कि एक जून से आगरा के बाजार खोल दिए जाएंगे, किस तरह से बाजार खुलेंगे, हेयर ड्रेसर से लेकर मिठाई और शराब के ठेके और सरकारी कार्यालय में क्या करना होगा, यह भी स्पष्ट कर दिया।
डीएम प्रभु एन सिंह ने किया स्पष्ट, यह अनौपचारिक चर्चा थी
डीएम प्रभु एन सिंह ने एक न्यूज पेपर में एक जून से आगरा के बाजार खुलने की खबर की कटिंग पर स्पष्ट कहा है कि यह एक चर्चा थी, यह कोई अधिकारिक वर्जन नहीं था कि आगरा में एक जून से बाजार खोल दिए जाएंगे। महज एक जून के बाद बाजार खुलते हैं तो क्या करना होगा, इसे लेकर चर्चा की गई थी, यह कोई निर्णय नहीं था।
ग्रह मंत्रालय की गाइड लाइन का किया जाएगा अमल
ग्रह मंत्रालय द्वारा देश भर में लॉक डाउन के लिए आदेश और छूट के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, राज्यों को कुछ सहूलियत दी जा रही है जिससे वे अपने राज्य की स्थिति को देखकर व्यावहारिक बदलाव कर सकें। ऐसे में 31 मई को खत्म हो रहे लॉक डाउन 4 के बाद क्या होगा, यह भी ग्रह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले आदेश के तहत होगा, ग्रह मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया जाएगा।

These are just discussions and not an Official Versions/ informal talk does not mean that it’s DONE / it’s true we are discussing abt how to go about it wef June 1 ; discussion’s and finally order from MHA for next round will be compiled and then we will issue official statements- TILL THEN STATUS QUO Says DM Agra PN Singh
अनौपचारिक चर्चा थी, ग्रह मंत्रालय के आदेश के तहत एक जून किया जाएगा अनुपालन
मी
डिया रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से शर्तों के साथ बाजार खोला जाएगा। हर रोज बाजार खुलने का समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। बाजार में मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और दुकानदारों को सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
सरकारी कार्यालय खुलेंगे, सेंट्रल एसी नहीं चलना होगा
इसके साथ ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन सेंट्रल एसी नहीं चला सकेंगे। मास्क पहनना होगा, जो लोग बीमारी हैं उन्हें कार्यालय नहीं जाना होगा।
बाजार में खुलेंगी आधी दुकाने, सम विषय और एक तरफ की दुकान का निर्णय लेगी बाजार कमेटी
शहर के बाजारों में हर रोज आधी दुकानें खुलेंगी, इसमें सम विषय और एक तरफ की दुकानें एक दिन में खोलने का नियम रहेगा, इसके लिए बाजार कमेटी निर्णय लेंगी, वे ही बताएंगी सम विषय का गणित
हेयर ड्रेसर खुलेंगे, तौलिया साथ ले जाना होगा
आगरा में हेयर ड्रेसर की दुकानें खुलेंगी, इसके लिए आपको खुद ही अपनी तौलिया लेकर जानी होगी, मास्क अनिवार्य होगा, हेयर ड्रेसर भी मास्क का इस्तेमाल करेंगे, भीड नहीं लगाएंगे।
सुबह और शाम दो दो घंटे खुलेंगे पार्क
वहीं, पार्क भी आगरा में दो दो घंटे के लिए खोले जाएंगे। पार्क सुबह सात से नौ बजे तक खुलेंगे और शाम को पार्क खुलने का समय शाम पांच से सात बकजे तक होगा।
आटो और सिटी बस चलेंगी
ई रिक्शा, आटो और सिटी बसें हर रोज चलेंगी। मगर, सिटी बस में तीन की सीट पर दो सवारी बैठेंगी। वहीं, आटो रिक्शा में भी दो सवारी बैठेंगी, बाइक पर पीछे महिला सवारी बैठी हैं तो उसे भी हेलमेट पहनना होगा।

मिठाई की दुकान और शराब की दुकान भी खुलेंगी
एक जून से मिठाई की दुकान खुलेंगी, इसके साथ ही शराब के ठेके भी खोले जाएंगे लेकिन कोई बार और ठेके में बैठकर शराब नहीं पी सकेगा। इस पर सख्ती रहेगी, दूध की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र से हो सकेगी।

फैक्र्टी खुलेंगी, स्टेडियम भी खुलेगा
आगरा में फैक्ट्री खेलेंगी, इसके लिए मास्क अनिवार्य होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखने होगी, इसके साथ ही स्टेडियम भी खुलेंगे लेकिन मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
ये बंद रहेंगे
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर
ताजमहल
होटल और गेस्ट हाउस
सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स
सार्वजनिक स्वीमिंग पूल, जिम

फाइल फोटो

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Fire broke out in the restaurant located at Sanjay Place, fire brigade reached the spot…#agranews

आगरालीक्स…संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Inauguration of two-day regional fruit, vegetable and flower exhibition 2025 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में संडे को परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं....

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

error: Content is protected !!