Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
Massive changes in governance and administration after the change of CM in Punjab
नईदिल्लीलीक्स(25th September 2021 )…पंजाब में सीएम बदलने के बाद शासन और प्रशासन में व्यापक बदलाव.
पांच मंत्रियों की होगी छुट्टी
पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही शासन और प्रशासन में व्यापक बदलाव की शुरुआत हो गई है। नए मंत्रिमंडल में कैप्टन अमरिंदर सिंह के पांच मंत्रियों की छुट्टी होगी, जबकि आठ पुराने मंत्रियों को फिर शामिल किए जाने की संभावना है। नए मंत्रिमंडल को रविवार की शाम शपथ दिलाई जाएगी। इस बीच आईपीएस अफसर इकबाल प्रीत सिंह सहोता को राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त् किया गया है।
रविवार शाम को होगा शपथग्रहण
रविवार शाम चन्नी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्री होंगे। इनमें राजकुमार वेरका, राणा गुरजीत, परगट सिंह, संगत गिलजियां, गुरकरीत कोटली, कुलजीत नागर और अमरिंदर सिंह राजा बडिंग हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल के मंत्री रहे मनप्रीत बादल, विजयेंद्र सिंगला, रजिया सुल्ताना, ब्रह्म मोहिन्दरा, असजा चौधरी, भारत भूषण आशु, तृप्त राजिंदर बाजवा और सुख सगारिया को पुन: मंत्री बनाया जाना तय है।