आगरालीक्स…मथुरा रिफाइनरी की एवी यूनिट में लगी भीषण आग. आग की ऊंची लपटों के साथ काला धुआं आसमान में छागया. दस दमकल मौके पर पहुंची….
मथुरा में गुरूवार दोपहर को रिफाइनरी की एवी यूनिट में भीषण आग लग गई. आग काफी व्यापक थी. रिफाइनरी की दमकल करीब डेढ़ घंटे तक इससे जूझती रही. इधर आग लगते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. आग की लपटें काफी ऊंची थी और आसमान में काला धुआं छा गया. तत्काल यूनिट को बंद किया गया. करीब दस दमकलों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है.
ये है मामला
रिफाइनरी में इटमसफरिक वैक्यूम यूनिट है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस यूनिट में भीषण आग लग गई. आग को देखते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. इस यूनिट में ही क्रूड स्टिीडसन यूनिट यानी सीडी यूनिट भी है. थोड़ी ही देर में आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी और आसमान में काला धुआं छा गया. आग का विकराल रूप देख कर्मचारी भयभीत हो गए. तुरंत ही यूनिट को बंद दिया गया और रिफाइनरी की दमकलों ने आग परकाबू पाना शुरू कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक जूझने के बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया. आग बुझ जाने के बाद यूनिट को चालू कियागया. आग किस कारण लगी, इसकी वजह पता नहीं चल सकी है.