आगरालीक्स …Mathura , Agra News : 10 वीं के छात्र ने शिक्षिका के अश्वलील वीडियो बना किए वायरल, इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर शिक्षिका के वीडियो अपलोड कर दिए। आगरा पुलिस ने तीन तीन हिरासत में लिए। (Mathura Agra News : 10th standard student upload compromised video of woman teacher on social media platforms )
आगरा पुलिस के पास मथुरा के एक स्कूल की शिक्षिका पहुंची, उसने बताया कि स्कूल में 10 वीं का छात्र पढ़ता था वह पढ़ाई में कमजोर था और अन्य छात्रों से उनकी उम्र अधिक थी। शिक्षिका छात्र को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय देने लगी, इस दौरान छात्र ने शिक्षिका से नजदीकी बढ़ाई और उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद छात्र ने शिक्षिका को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और बदनामी के डर से स्कूल भी छोड़ दिया।
वीडियो किए वायरल
10 वीं के छात्र ने अपने साथियों को शिक्षिका के अश्लील वीडियो दे दिए, उन्होंने वीडियो वायरल कर दिए। इसके बाद एक इंटाग्राम पेज भी शिक्षिका के नाम से फर्जी बना लिया उस पर वीडियो अपलोड कर दिए। भददे भददे कमेंट आने लगे, इससे शिक्षिका अवसाद में आ गई। उसने खुदकुशी करने की भी कोशिश की।
मिशन शक्ति से मिली हिम्मत, शिकायत करने पहुंची
अवसाद में आई शिक्षिका को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान से हौसला मिला और आगरा में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। शिक्षिका ने वीडियो डिलीट करने की मांग की है, इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो डिलीट कराने के साथ ही छात्र सहित तीन को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।