मथुरालीक्स…कृष्णनगरी में एक साथ 40 गायें मिली मृत. आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
कृष्णनगरी मथुरा के धौरेरा के जंगल में एक साथ 40 गाय मृत मिली हैं. इससे गौ रक्षा संगठनों में आक्रोश फैल गया है. उन्होंने रोड को जाम कर हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.
थाना जैंत के धौरेरा जंगल में गोवंश के अवशेष मिले हैं. इसकी जानकारी तब हुई जब कुद लोग मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमवी कॉलेज के जंगलों की तरफ से गुजर रहे थे. इसकी जानकारी पर गौ रक्षा संगठन भी वहां पहुंच गए. उन्होंने इसको लेकर आक्रोश जताया और हंगामा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक और हिंदूवादीदलों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित हुए लोगों ने मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और मामले की जांच की जा रही है.