Mathura News : Building collapse in Shree Banke Bihari temple road, Five devotees dead #Vrindavan
वृन्दावनलीक्स… दर्दनाक.. श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग में बिल्डिंग की दीवार गिरी गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत। श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच हादसा।

श्री बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन में चार दिनों से श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है, लाखों की संख्या में श्रद्धालु अधिकमास में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। दो से तीन घंटे लाइन में लगने पर श्री बांके बिहारी मंदिर तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे।
श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग में गिरी पुरानी बिल्डिंग
मंगलवार को श्री बांके बिहारी मंदिर जाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, यहां मंदिर से पहले दुसायत में पुरानी बिल्डिंग की दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में लोगों के दबने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में पांच की मौत
जिस समय हादसा हुआ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रास्ते से जा रहे थे, बताया जा रहा है कि हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
इनकी हुई मौत
कानपुर निवासी गीता कश्यप
कानपुर निवासी अरविंद कुमार
कानपुर निवासी रश्मि गुप्ता
कानपुर की रहने वाली जूही
वृंदावन के कृष्णा अपार्टमेंट की रहने वाली अंजू मुगरई