FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft,
Mathura News: Devotees will now get the facility of new rail bus from Vrindavan to Mathura…#mathuranews
आगरालीक्स….वृंदावन से मथुरा के लिए अब श्रद्धालुओं को मिलेगी नई रेल बस की सुविधा. भजन करते हुए जा सकेंगे यात्री. जानिए इस नई रेल बस में कितने यात्री कर सकेंगे इसमें सफर….
वृंदावन से मथुरा के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब नई रेल बस की सुविधा मिलेगी. गुरूवार को सांसद हेमा मालिनी ने इस रेल बस को हरी झंडी दिखाकर वृंदावन से मथुरा के लिए रवाना किया. बता दें कि वर्ष 1998 से रेल बस का संचालन मथुरा-वृंदावन रेल लाइन पर किया जा रहा है. वर्तमान में सिर्फ एक रेल बस दौड़ रही है लेकिन ये बस काफी पुरानी हो चुकी है. लेकिन अब नई रेल बस के अंदर यात्री दोनों धार्मिक स्थलों का सफर कर सकेंगे.
इज्जत नगर में तैयार हुर्ठ इस नई रेल बस में 44 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे जबकि 35 यात्री आसानी के साथ खड़े होकर इस रेल बस का लाभ उठा सकेंगे. बस में भजन की सुविधा दी गई है और यात्री भजन करते हुए इसमें सफर कर सकेंगे. नई रेल बस में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है.