मथुरालीक्स ….Mathura News : .यमुना एक्सप्रेस वे पर सतर्क रहें, कार सवार बदमाश होंडा सिटी लूट कर फरार। पुलिस की 5 टीमें गठित। ( Mathura News : Honda City looted on Yamuna Expressway#Mathura)
कुशीनगर के रहने वाले आदित्य सोनी अपनी होंडा सिटी कार से वैष्णो देवी दर्शन के लिए साथी मनोज श्रीवास्तव, बबलू वर्मा और सन्नी जैसवाल के साथ निकले थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से चढ़े, शनिवार सुबह छह बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर कोलाना गांव के पास पहुंचे, होंडा सिटी कार मनोज चला रहे थे उन्हें नींद की झपकी आने लगी तो कार रोक दी।
पानी की बोतल मांगी और पिस्टल तान कर होंडा सिटी लूट ली
सुबह छह बजे मनोज को झपकी आने पर एक्सप्रेस वे पर मथुरा क्षेत्र में कोलारी गांव के पास रोकी और कार से उतर गए। पानी पीने लगे इसी दौरान वैन्यू कार आकर रुकी, उसमें से दो लोग उतरे और पीने के लिए पानी की बोतल मांगी, पानी पीने के बाद पिस्टल तान दी और पीछे हटने के लिए कहा। उसका एक साथी होंडा सिटी कार में बैठा, इसके बाद दूसरा भी बैठ गया। होंडा सिटी और वैन्यू कार दोनों को लेकर फरार हो गए। सूचना पर सात मिनट में पुलिस भी पहुंच गई।
2 किलोमीटर दूर मिली होंडा सिटी की नंबर प्लेट
पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई। करीब दो किलोमीटर दूर बाजना कट के पास होंडा सिटी कार की नंबर प्लेट पड़ी मिली। वहीं, जांच में सामने आया है कि वैन्य कार को बदमाशों ने टप्पल से एक्सप्रेस वे से उतार लिया और अलीगढ़ की तरफ ले गए।