Mathura News : Nagar Nigam Executive engineer taking in police custody in complaint of molesting girls in park#Mathura
मथुरालीक्स …Mathura News : पॉश कॉलोनी के पार्क में खेल रही बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में नगर निगम के एक्सईएन को पीटा, महिलाओं ने पुलिस को कॉलोनी में बंद किया। जाम लगाया।
मथुरा के मसानी रोड पर राधा आर्चिड कॉलोनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉलोनी में महापौर विनोद अग्रवाल का खाली फ्लैट है। पिछले दिनों अयोध्या से ट्रांसफर होकर आए एक्सईएन को उन्होंने किराए पर फ्लैट दे दिया। गुरुवार रात को कॉलोनी के पार्क में बच्चियां खेल रहीं थी, एक्सईएन भी वहां पहुंच गए। बच्चियों का आरोप है कि एक्सईएन ने उनके साथ छेड़छाड़ की, बच्चियों ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। ( Mathura News : Nagar Nigam Executive engineer taking in police custody in complaint of molesting girls in park)
महिलाओं ने जमकर किया हंगामा, एक्सईएन को पीटा
कॉलोनी में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की जानकारी पर लोग बाहर निकल आए, आक्रोशित महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
महिलाओं का आरोप है कि खुद को योग गुरु बताकर पार्क में बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहा था।
पुलिस के पहुंचने पर एक्सईएन को अरेस्ट करने की मांग करते हुए कॉलोनी का गेट बंद कर दिया और पुलिस कर्मियों को बाहर नहीं निकलने दिया। कॉलनो के लोग एक्सईएन को पकड़ लाए और उसे पीटा।
रोड पर लगाया जाम
आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया और एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, पुलिस ने एक्सईएन को हिरासत में ले लिया, तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इसके बाद जाम खुला। इस मामले में मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल का कहना है कि एक्सईएन को मकान नहीं मिल रहा था इसलिए उन्हें किराए पर फ्लैट दिया था इसे खाली करा लिया जाएगा।