मथुरालीक्स… ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही दर्शन कर सकेंगे। मंगला आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी छह और सात सितंबर को है। जन्माष्टमी पर मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि के साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। पिछले साल जन्माष्टमी पर दो श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई थी। ऐसे में भीड़ नियंत्रण और जन्माष्टमी पर दर्शन की व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सेवायतों के साथ बैठक की।
आनलाइन होंगे पंजीकरण, स्थानीय लोगों को पहचान पत्र से प्रवेश
बैठक में सहमति बनी है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। वहीं, वृंदावन के रहने वाले लोग अपना पहचान पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर सेवायतों को अपने 20 20 यजमानों को मंदिर में दर्शन कराने की अनुमति दी गई है।
मंगला आरती के लाइव दर्शन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह मंगला आरती के श्रद्धालु दर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए बैठक में सहमति बनी है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के बाहर जगह जगह एलईडी लगाई जाएगी। इन एलईडी पर आठ मिनट की मंगला आरती को लाइव देख सकेंगे।
अभी अंतिम मुहर लगना बाकी
आनलाइन पंजीकरण, लाइव मंगला आरती सहित अन्य बिंदुओं को सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट में रखा जाएगा, वहीं से इन सभी बिंदुओं पर अंतिम मुहर लगेगी।