मथुरालीकस…मथुरा पुलिस के एसआई ने रिटायर्ड फौजी को पीटा. थर्ड डिग्री देने का आरोप. एसएसपी पहुंचा रिटायर्ड फौजियों का दल. एसआई पर हुई ये कार्रवाई
एसआई पर थर्ड डिग्री देने का आरोप
मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र की अस्थाई चौकी बालाजीपुरम के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रशेखर के खिलाफ रिटायर्ड फौजी के साथ थाने में लाकर मारपीट करने और थर्ड डिग्री देने का आरोप लगे हैं। रिटायर्ड फौजी के समर्थन में गुरुवार को रिटायर्ड फौजियों का एक दल एसएसपी आफिस पहंचा और आरोपी दरोगा की शिकायत देते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. मामले को बढ़ता देख आरोपी एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानिए क्या है मामला
रिटायर्ड फौजी धर्मेन्द्र के अनुसार 6 जून को उसका भाई एक ढाबे पर खाना खा रहा था. तभी वहां पर थाना हाइवे पर तैनात एसआई चंदशेखर आता है और उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर देता है. इस पर रिटायर्ड फौजी का भाई थाना हाइवे जाता है और आरोपी एसआई की शिकायत करता है. इस पर उसे थाने से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है. धर्मेन्द्र ने बताया कि अगले दिन उसके भाई के पास रजामंदी करने का फोन आता है और आईटीओ पर बुलाया जाता है. लेकिन यहां पर उसके साथ फिर से पिटाई की जाती है. ऐसे में उसका भाई रिटायर्ड फौजी धर्मेंद्र वहां पहुंचता है. आरोप है कि रिटायर्ड फौजी धर्मेंद्र के साथ भी मारपीट की जाती है. रिटायर्ड फौजी ने एसआई पर हवालात में बंद करके थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है.
एसएसपी के पास पहुंचे रिटायर्ड फौजी
इस मामले में गुरुवार शाम को एसएसपी के पास रिटायर्ड फौजियों का एक दल पहुंचता है और शिकायत दर्ज कराता है. सभी आरोपी एसआई को सस्पेंड करने की मांग करते हैं. इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी से बात गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की जा रही है. दोषी उप निरीक्षक चंद्रशेखर को फिलहाल लाइनहाजिर कर दिया गया है.