Mayor Ko Bolo: Most of these problems are coming to the mayor Naveen jain#agranews
आगरालीक्स…(1 November 2021 Agra News) अगर आपके पास भी कोई समस्या है तो ‘मेयर को बोलो’. हर सोमवार मेयर जनता से डायरेक्ट फोन पर सुन रहे हैं समस्याएं. आज ये समस्या सबसे ज्यादा लोगों की आईं…
हर सोमवार को होता है ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम
आगरा के मेयर नवीन जैन द्वारा ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम शुरू किया गया है. ये कार्यक्रम हम सोमवार को किया जाता है जिसमें लोग अपनी व क्षेत्र की समस्याएं डायरेक्ट मेयर से फोन पर साझा कर सकते हैं. नगर निगम की ओर से इस संबंध में फोन नंबर भी जारी किया गया है. इसी क्रम में आज सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार कक्ष में ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महापौर नवीन जैन ने फोन पर आए शहर वासियों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों आवश्यक को निर्देश दिए.
नइ लोगों की आई समस्याएं
‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम में शहरवासियों ने फोन कर महापौर को अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें कर्मयोगी, कमला नगर से दीपक ने शिकायत की कि उनके घर के बाहर पानी जमा रहता है, जिससे मच्छरों का काफी प्रकोप है. महादेव नगर, कालिंदी विहार से आरती सिंह, दुर्गेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेंद्र बघेल ने शिकायत की कि उनके घर के आस-पास बनी सड़क पर गड्ढे हैं जिसमें नालियों का पानी भरा रहता है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मोहनपुरा से शिकायत आई की यहां पर साफ सफाई नहीं होती है.
नहीं होती नालियों की सफाई
शहीद नगर से जावेद ने अवगत कराया कि यहां पर काफी समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है जिससे नाली का पानी उनके घर में घुस आता है. कर्मयोगी कमला नगर से दिनेश अग्रवाल ने शिकायत की कि यहां पर भी काफी समय से नाली की सफाई नहीं हुई है. नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है. अशोक नगर से दिनेश चंद्र रायजादा ने बताया कि उनके घर के पीछे गंदगी और जलभराव हो रखा है जिससे मच्छरों की समस्या पैदा हो गई है.
खोदी गई सड़क से उड़ती है धूल
माधव कुंज से अनु अग्रवाल ने शिकायत की कि उनके अपार्टमेंट के दोनों मेन गेट के पास लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी उसके बाद सड़क नहीं बनाई गई है, मिट्टी उड़ती है। टोरेंट विभाग द्वारा उनके गेट के सामने लाइट कनेक्शन का बॉक्स लगा दिया गया है जिससे अपार्टमेंट की पार्किंग में समस्या आ रही है. प्रताप नगर जयपुर हाउस से लकी शर्मा ने शिकायत की कि हफ्ते भर पहले नगर निगम द्वारा सड़क मनाई गई थी. सड़क बनाने के बाद ठेकेदारों ने मलबा यहीं छोड़ दिया है, अभी तक उठाया नहीं गया है. महापौर नवीन जैन ने इन सभी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल रुप से 24 से 48 घंटे के अंदर समाधान करने के निर्देश जारी किए.
स्ट्रीट लाइट की समस्या-
सेक्टर 15B कर कुंज चौराहा के पास से रविंद्र गुप्ता, कृष्णा एनक्लेव कालिंदी विहार से मनीष कुमार और वार्ड 25 बाग मुजफ्फर खां से विनय जैन ने अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की. इसके अलावा जनता कॉलोनी रामनगर पुलिया से सुभाष चंद्र दीक्षित ने शिकायत कि उनके घर के पास लगी हाई मास्ट की लाइट खराब हो गई हैं. महापौर नवीन जैन ने त्योहार सीजन को देखते हुए मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) संजय कटियार को तुरंत लाइट सही कराने के निर्देश जारी किए.
पानी की समस्या
नगला रामबल, जमुनापार से गजेंद्र शर्मा और नगला देवजीत से शाहनवाज ने शिकायत की कि उनके यहां पानी की समस्या है. खारा पानी आता है, पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन उसमें अभी तक सप्लाई शुरू नहीं की गई है. समस्या के समाधान के लिए महापौर ने जलकल जीएम आर एस यादव को निर्देश दिए.
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) संजय कटियार, जलकल जी एम आर एस यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल भारती, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, कर निर्धारण अधिकारी सीपी सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतवीर सिंह डागुर, अधिशासी अभियंता ए के सिंह, अधिशासी अभियंता आर के सिंह सहायक अभियंता एसके ओझा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.