आगरालीक्स…(12 June 2021 Agra News) मेयर नवीन जैन बोले—कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद शहर में शुरू हो रहे हैं विकास कार्य. सेंट्रल पार्क से लोहामंडी जोन कार्यालय तक बनेगा आदर्श रोड
पार्क व सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर ने की घोषणा
कारगिल शहीद की स्मृति में भी सेक्टर पांच में बनेगी सड़क
कार्यकर्ताओं ने करवाया शिलान्यास
आवास विकास कालोनी वार्ड 75 के सेक्टर 6 एफ में सड़क के मरम्मत कार्य व पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास शनिवार को महापौर नवीन जैन के मौजूदगी में दीनदयाल मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया ने नारियल फोड़कर किया। कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए महापौर नवीन जैन ने पार्टी के दोनों पदाधिकारियों से शिलान्यास कार्य करवाया। इस दौरान महापौर नवीन जैन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद शहर में विकास कार्य शुरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम निधि से सेक्टर छह एफ में पार्क का सौंदर्यीकरण व सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
मेयर बोले—ये कराए जाएंगे विकास कार्य
इस दौरान महापौर ने बताया कि आवास विकास कालोनी में लोहामंडी जोन के कार्यालय से सेंट्रल पार्क तक के रोड को आदर्श रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा करकुंज चौराहा रोड व सेक्टर चार पुलिस चौकी से सेंट्रल पार्क रोड होते हुए निहाल काम्पेलस तक भी मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि आवास विकास कालोनी के सेक्टर पांच में कारगिल शहीद हसन मोहम्मद की स्मृति में भी सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। महापौर ने आगरा महानगर में पौधरोपण पर जोर दिया। लोगों से पौधों व तिरंगा ट्री गार्ड के सरंक्षण की अपील।
महापौर ने कहा कि शहर में इस बार जलभराव न हो इसके लिए नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। वह स्वयं नालों का निरीक्षण कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने महापौर को आवास विकास कालोनी में नालों की सफाई व उनकी सिल्ट उठने की जानकारी दी। इस दौरान यूपी होम्योपैथी बोर्ड सदस्य डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, वार्ड 89 के पार्षद श्यामवीर सिंह, मंडल महामंत्री मनीष अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश पालीवाल, रवींद्र जैन हेमा, व्यापारी नेता मोनू अग्रवाल, मिशन मोदी अगेन के अध्यक्ष केदार सिंह परमार, जैन समाज के कार्यकर्ता राकेश जैन, राधा शर्मा, मनोज चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्र, भाजयुमो महानगर मंत्री शशांक भदौरिया, केशव छावड़ा, दीपेश अग्रवाल, राकेश लालवानी, ताराचंद खूबनानी, सुधीर चौबे, अंशु भटनागर, शिवेंद्र बघेल, संध्या माहौर, सिंपल अग्रवाल, फहरीन शेख, टीएन चौहान, जवाहर चौधरी, मुकेश साहनी आदि मौजूद रहे।