आगरालीक्स ….आगरा के वाटर वक्र्स इस्राइल तकनीकी पर आधारित एमबीबीआर प्लांट में मिली गड़बड़ी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग पर होगी कार्रवाई।
आगरा के वाटरवक्र्स में 144 एमएलडी एमबीबीआर प्लांट से, इससे यमुना जल का शोधन होता है और पानी शहर में सप्लाई किया जाता है। गंदा पानी आने के साथ ही एमबीबीआर प्लांट के संचालन की शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निरीक्षण किया।
मेम्ब्रेन और फिल्टर मिले खराब
वाटर वक्र्स एमबीबीआर प्लांट के निरीक्षण में नगर आयुक्त को मेम्ब्रेन और फिल्टर खराब मिले, सिविल स्ट्रक्चर भी बेहद खराब हालत में मिला। प्लांट का संचालन त्रिवेणी इंजीनियरिंग द्वारा किया जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि वाटर वक्र्स के प्लांट के निरीक्षण में कमियां मिली हैं, आंकलन किया जा रहा है, इसके बाद कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।