Medical Tourism in Agra Video: Dr DP Sharma MIS Bikini Technique popular in India #agra
आगरालीक्स ..वीडियो ….आगरा एमआईएस बिकिनी टेक्निक से हिप रिप्लेसमेंट यानी कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए मेडिकल टूरिज्म का बना हब। 60 दिन में डांस कर रहे मरीज। देश भर से आगरा के डॉ. डीपी शर्मा के पास आ रहे मरीज।
आगरा के बोन हॉस्पिटल, प्रतापपुरा के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोटर्स इंजरी एक्सपर्ट डॉ. डीपी शर्मा मिनिमली इन्वेसिव सर्जरी (एमआईएस) बिकिनी टेक्निक से हिप रिप्लेसमेंट कर रहे हैं। इस तकनीकी में दो छोटे छिद्र किए जाते हैं। इससे खराब हो चुके पुराने कूल्हे को निकाला जाता है और नया क्रेमिक के कूल्हा को प्रत्यारोपित किया जाता है। 24 घंटे बाद ही मरीज चलने लगता है। डॉ. डीपी शर्मा की एमआईएस बिकिनी टेक्निक से हिप रिप्लेसमेंट को देख देश भर से मरीज आने लगे हैं।
पांच राज्यों के मरीजों का किया टोटल हिप रिप्लेसमेंट
ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोटर्स इंजरी एक्सपर्ट डॉ. डीपी शर्मा ने पिछले महीने पांच राज्यों के मरीजों का एमआईएस बिकिनी टेक्निक से टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया। झारखंड के शुभम, दिल्ली के विनोद, बिहार के नितिश कुमार और मुंबई से मिस्टर खान हिप रिप्लेसमेंट कराने के लिए बोन हॉस्पिटल आए। इसमें से दो की रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। इसके साथ ही हरियाणा के भी एक मरीज का डॉ. डीपी शर्मा ने हिप रिप्लेसमेंट किया है।
दो महीने बाद ही डांस करती लगी महिला मरीज
ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोटर्स इंजरी एक्सपर्ट डॉ. डीपी शर्मा ने दिल्ली की रहने वाली महिला मरीज का हिप रिप्लेसमेंट किया, दो महीने बाद ही वह डांस भी करने लगी, उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया है।
If you’re suffering from any hip-related problems, don’t forget to consult with Dr. DP Sharma
Book an appointment
Call : +91-8128776467, 8194080691
Visit: https://www.drdpsharmaortho.com
Reach to us: https://goo.gl/maps/GF8Ui1RRJ4zKxzxh9