आगरालीक्स…मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में महिलाओं के लिए मेगा कैम्प 18 को, फिजिशियन, ब्यूटीशियन, दंत रोग, आईवीएफ विशेषज्ञ से भी कर सकेंगे कंसल्ट
आगरा में एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में महिलाओं के लिए विशाल निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर 18 फरवरी 2023 को लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 9.30 बजे शुरू होकर दोपहर 01 बजे तक चलेगा। इसमें स्त्री एवं बांझपन रोगों के लिए डॉ नीहारिका मल्होत्रा, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ सरिता दीक्षित, डॉ अनीता यादव, बॉलीवुड फेम ब्यूटीशियन नीलम गुलाटी, मुख एवं दंत रोगों के डॉ समीर भारद्वाज एवं अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बीएमडी जांचें निःशुल्क की जाएंगी और दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। ब्यूटीशियन से कंसल्ट के साथ ही लकी ड्रॉ जीतने वालों को हाइड्रा फेशियल पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। आधुनिक मशीन से महिलाओं में बच्चेदानी एवं स्तन कैंसर की जांच निशुल्क की जाएगी।