आगरालीक्स.. आगरा के डायसिस आफ आगरा के बिशप पीपी हाबिल, चर्च आफ नोर्थ इंडिया के मॉडरेटर पीसी सिंह सहित 15 डायसिस के बिशप पर 10 हजार करोड की संपत्ति बेचने पर दर्ज किए गए मुकदमा का आगरा के ईसाई धर्म से जुडे चर्च के सदस्यों ने विरोध किया। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम एनजी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि मुकदमा गाजीपुर निवासी विनोद कुमार यादव उर्फ जान अगस्टीन के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया है। वह अंतरराज्यीय अपराधी है और स्वयंभू बिशप बना हुआ है, ईसाई समाज ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।