आगरालीक्स…आगरा में इलाज के दौरान विधायक की पत्नी का कोरोना से निधन. निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, आज सुबह तोड़ा दम
कासगंज के सदर विधायक की पत्नी थीं
आगरा में सोमवार सुबह इलाज के दौरान कासगंज के सदर विधासभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राजूपत की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के एक निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. भाजपा विधायक की पत्नी के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई.
निर्विरोध जीती थी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक देवेंद्र सिंह राजूपत की पत्नी कमलेश राजपूत पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीती थीं. उनका पुत्र और पुत्र बधू भी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य सदस्य चुने गए थे. बताया जाता है कि कमलेश राजपूत कासगं ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं. लेकिन बीती 8 मई को उनका आक्सीजन लेवल कम होने लगा जिसके बाद उन्हें कासगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होनेपर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया. अलीगढ़ में भी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगर रेफर किया गया. यहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.