MLC, Agra Election : Independent Candidate Akash Agarwal Profile, Win MLC Election Teacher 2020 Agra #agra
आगरालीक्स. आगरा खंड एमएलसी शिक्षक पद पर निर्दलीय आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की है, भाजपा और सपा को हराने वाले कौन हैं डॉ आकाश अग्रवाल, क्या है प्रोफाइल.
आगरा की एमएलसी शिक्षक सीट पर गुरुवार सुबह मतगणना शुरू हुई बैलेट पेपर से मतदान होने के चलते मतगणना में समय लगा। पहले चरण की मतगणना के पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ आगे चल रहे थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल थे, दूसरे राउंड की मतगणना के बाद प्रथम वरीयता में आकाश अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ से 2113 वोट से आगे निकल गए।
दूसरी वीरयता में भी 2371 वोट से आगे
इसके बाद दूसरी वरीयता के लिए मतगणना हुई, शुक्रवार को दूसरी वरीयता में निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ से 2371 वोट से आगे हैं। दूसरी वरीयता में आकाश अग्रवाल को 6990 और दिनेश वशिष्ठ को 4319 वोट मिले हैं। आगरा के मंडी समिति में उनके एमएलसी शिक्षक पद पर चुने जाने के लिए प्रमाण पत्र देने की औपचारिकता रह गई है।
विधानपरिषद के लिए आगरा खंड से शिक्षक सीट से विजयी निर्दलीय आकाश अग्रवाल ने भाजपा, सपा प्रत्याशियों समेत कई दिग्गजों को पराजित कर यह मुकाम हासिल किया है। आगरा लीक्स में जानिये कौन हैं डा. आकाश अग्रवाल।
यूनिवर्सिटी के संचालक और कॉलेज के प्राचार्य
आगरा के मूल निवासी डा. आकाश अग्रवाल कावेरी कुंज में परिवार समेत रहते है। साईंनाथ कॉलेज बरौली अहीर और कुंडौल स्थित कॉलेज के प्राचार्य हैं। श्री अग्रवाल की रांची में साईंनाथ के नाम से यूनिवर्सिटी भी है। परिवार में पत्नी सारांश अग्रवाल और बच्चे है। परिवार में दो बड़े भाई एस.पी. अग्रवाल और सी.पी. अग्रवाल हैं, उनके समर्थकों का कहना है कि डा, आकाश बेहद सरल और सजह स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं। वह शिक्षकों की समस्यों को समय-समय पर उठाते रहे हैं।
बरौली अहीर जाएंगे कालेज जाएंगे
नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल कमिश्नर से प्रमाण पत्र लेने के बाद अपने समर्थकों के साथ साईंनाथ कालेज बरौली अहीर जाएंगे, उनके स्वागत के लिए भी दर्जनों समर्थक मौके पर पहुंच गए है। इसमें प्रमुख रूप से ललित मोहन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, अजय शर्मा, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।