Modi government’s Meri Mati, Mera Desh and Har Ghar Tricolor campaign will be successful in UP, tomorrow will take the oath of Panch Pran
लखनऊलीक्स..यूपी में मोदी सरकार की मेरी माटी, मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान की बड़े पैमाने पर तैयारी। कल नौ अगस्त को दिलाएंगे पंच प्रण की शपथ।
अमृतकाल महोत्सव की शुरुआत कल से
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू होगी। पहले चरण में ‘पंच प्रण’ के जरिए स्वाधीनता की अलख पूरे प्रदेश में जगाई जाएगी।
ग्राम पंचायतों से लेकर सभी प्रतिष्ठानों पर आयोजन
इसके लिए प्रदेश के सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक, छावनी, परिषदों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, निगमों समेत औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सभी लोग ‘पंच प्रण’ से संबंधित शपथ लेंगे। अमृत काल के ‘पंच प्रण’ बदलेंगे देश की तस्वीर केंद्र सरकार की ओर से पंच प्रण की जो अवधारणा तय की गई है, उसके अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है।
पंच प्रण क्या है
इसके अंतर्गत ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना ये वो लक्ष्य हैं जिनको लक्षित करके पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया गया है। ये शपथ देश के सभी नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने और देश की उन्नति को गति देने के लिए सभी के अंदर जज्बा विकसित करने का काम करेगी।
अमृत महोत्सव का समापन 29-30 अगस्त को होगा उल्लेखनीय है कि आजादी के 75 वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर किया जाना प्रस्तावित है