इलाहाबाद के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र की रहने वाली तोशी आरबीएस बिचपुरी केंपस में एमटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। हॉस्टल के कमरा संख्या 122 में अकेली रह रही थी। रक्षाबंधन के बाद वह तीन दिन पूर्व लौटी थी। साथी छात्राओं के मुताबिक तोशी मानसिक तनाव में चल रही थी।
कमरे का नहीं खुला दरवाजा
रविवार को तोशी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, इस पर साथी छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वार्डन को मामले की जानकारी दी गई। जब दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव छत में लगे पंखे से दुपट्टे पर झूलता पाया।
Leave a comment