आगरालीक्स….(24 November 2021 Agra News) आगरा में पानी की पाइपलाइन डालते समय हादसा. काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरी मिट्टी की ढाय…
आगरा में बुधवार को कमला नगर में हादसा हो गया. यहां पानी की पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है जिसमें मिट्टी की ढाय अचानक मजदूरों के ऊपर गिर गई. हादसे में एक मजदूर मिट्टी में दब गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कमला नगर में हाईवे के पास स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम के सामने पानी की पाइपलाइन जल निगम द्वारा डाली जा रही है. इसके लिए यहां पर खुदाई चल रही है. जेसीबी से खुदाई चल रही थी. बताया जाता है कि शाम करीब सवा चार बजे छह फीट गहरे गड्ढे में मजदूर काम कर रहे थे. बताया जाता है कि अचानक मिट्टी की ढाय मजदूरों के ऊपर गिर गई. इसमें एक मजदूर दब गया जबकि अन्य बाहर निकल आए. दबे मजदूर को सथी मजदूरों ने बाहर निकाला. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर का नाम शैलेंद्र निवासी एटा बताया गया है. फिलहाल मजदूर की हालत स्थिर है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.