Municipal Elections: Challenge for BSP to retain Aligarh and Meerut mayor seats, Mayawati is constantly taking updates
अलीगढ़लीक्स… निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 मई को होने वाले मतदान में बसपा के लिए अलीगढ़ और मेरठ की मेयर सीट बचाए रखना चुनौती।
बसपा ने पिछले चुनाव में जीती थी दोनों सीटें
बसपा ने वर्ष 2017 के चुनाव में इन दोनों सीटों को जीत कर सभी को चौंकाया था।
दोनों सीटों पर उतारे हैं मुस्लिम प्रत्याशी
बसपा ने इस बार इन दोनों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर वोटों के ध्रुवीकरण की चाल चली है।
दूसरे चरण में मेयर की सात सीटों पर चुनाव
निकाय चुनाव में मेयर की कुल 17 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 10 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में सात सीटों के लिए मतदान होना है।
मंडल प्रभारियों को है कैंप करने के आदेश
बसपा मेयर की सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ रही है। इन सीटों को जीतने के लिए मंडल प्रभारियों को वहीं पर कैंप करने का निर्देश दिया गया है। मायावती स्वयं लगातार इसकी जानकारी प्राप्त कर रही हैं।
दोनों सीटें मुस्लिम बाहुल्य में आती हैं
बसपा ने मेरठ और अलीगढ़ में मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर वोटों के बंटवारे का दांव खेला है। यह दोनों सीटें मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती हैं। मेरठ से हसमत अली और अलीगढ़ से सलमान साहिद पर दांव लगाया है।
पिछले चुनाव में फुरकान और सुनीता जीते थे
वर्ष 2017 के चुनाव में अलीगढ़ में मो. फुरकान ने भाजपा के राजीव कुमार को और मेरठ में सुनीता वर्मा ने भाजपा की कांता कर्दम को हराया था।