Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Municipal elections: Muslims also claim BJP ticket, along with SP-BSP, AAP also increased
आगरालीक्स… नगर निकाय चुनावों को भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने पूरे दम-खम से लड़ने का मन बनाया है। भाजपा को सपा,बसपा व आप से मिलेगी कड़ी टक्कर।
भाजपा में महापौर से लेकर वार्ड सदस्य के दावेदार और बढ़े
आगरा सहित प्रदेश के नगर निकाय चुनावों का आरक्षण घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक दलों में महापौर, अध्यक्ष से लेकर पार्षद तक के चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। भाजपा अपने पार्टी चुनाव चिह्न कमल के फूल पर चुनाव लड़ती रही है।
तीन-तीन नामों का पैनल फिर भीदर्जनों दावेदार
भाजपा की निकाय चुनाव की रणनीति आरक्षण से पहले ही चली आ रही उसके पास महापौर से लेकर वार्ड सदस्य तक का तीन-तीन नाम का पैनल तैयार है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सभी पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नाम आ रहे हैं।
भाजपा के टिकट के लिए मुस्लिम भी दावेदार
इस बार खास बात यह है कि मुस्लिम भी भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से भाजपा के टिकट के लिए ऐसे लोगों ने आवेदन भी किया है। इसमें अब भाजपा नेताओं को देखना है कि कहां कौन सा प्रत्याशी दमदार साबित हो सकता है।
सपा साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को पार्टी के सिम्बल साइकिल पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में इसका ऐलान भी कर दिया है।
वार्ड प्रत्याशियों को स्थिति के मुताबिक टिकट
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर ‘साइकिल’ निशान के साथ मैदान में उतरेंगे। वार्ड उम्मीदवारों को स्थिति के मुताबिक ही टिकट देने पर फैसला होगा। समाजवादी पार्टी में भी अनुसूचित जाति से लेकर हर वर्ग के चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की जा रही है। पार्षद से लेकर वार्ड सदस्य तक के लिए आवेदन आ रहे हैं, जिस पर गहनता से मंथन किया जा रहा है।
बसपा ने पत्ते नहीं खोले पर सबको चौंकाएगी
बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी चुनाव में पूरी ताकत के साथ कूदने की तैयारी है। हालांकि बसपा ने अपनी चुनावी रणनीति की अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बसपा ने विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए बूथ स्तर तक अपनी पकड़ को फिर बेहतर तरीके से साबित करने की रणनीति बनाई है। बसपा के पास भी काफी संख्या में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए आवेदन आ रहे हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं।
एमसीडी की सफलता से आप में भी दावेदार बढ़े
आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनावों में मिली सफलता से बहुत ज्यादा उत्साहित है। इस बार यूपी के निकाय चुनाव में भी वह अपने चुनाव चिह्न झाड़ू के साथ पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के मूड में है। आप के पास भी दावेदार आ रहे हैं लेकिन अभी तक इनकी संख्या कम थी लेकिन एमसीडी के चुनाव परिणाम के बाद दावेदारों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है।
कांग्रेस से भी है टिकट की दावेदारी की तैयारी
कांग्रेस से भी टिकट के दावेदारी की तैयारी है लेकिन कुछ दावेदार पहले अन्य दलों में जुगाड़ भिड़ा रहे हैं और कहीं से सफलता नहीं मिली तो कांग्रेस से गोट भिड़ाने का प्रयास है। पार्टी सिम्बल इसमें ज्यादा काम करेगा।