Munishree told the glory of Lord Parshvanath in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(23 November 2021 Agra News) आगरा में मुनिद्वय ने पार्श्वनाथ भगवान की महिमा को अपने प्रवचन से बताया. जीवन में समय की महत्वता भी बताई…
मंगल प्रवेश हुआ
मंगलवार को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, शालीमार एन्क्लेव, कमला नगर, आगरा में अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज (ससंघ) का भव्य मंगल प्रवेश मन्दिर जी प्रथम बार हुआ. मुनि द्वय का मंगल विहार सुबह श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, कमला नगर से बैंड-बाजों के साथ हुआ. मुनि श्री विहार में गुरुवर की आगवानी शालीमार मंदिर परिवार द्वारा की गई. इस अवसर मुनि द्वय ने आगरा की एकमात्र श्याम वर्णी सवाँ सात फूटी भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमाजी के दर्शन किये. इसके बाद मुनि द्वय के सानिध्य में विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर मुनि द्वय का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट मनोज जैन, मधु पारस जैन एवं संजय जैन शिकोहाबाद परिवार को मिला. मंगल आरती प्रदीप जैन आरती जैन द्वारा की गई| इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन रपरिया एवं राजकुमार जैन (गुड्डू) द्वारा किया गया।
जीवन में समय की महत्वता बताई
इस अवसर पर मुनि द्वय ने पार्श्वनाथ भगवान की महिमा अपने प्रवचन के माध्यम से बताई एवं जीवन में समय की महत्वता बताते हुए कहा कि व्यक्ति अपना आलस त्याग कर समय से अगर सुबह जल्दी उठकर अपने सारे कामों को समय से पूर्ण कर सकता है । इस अवसर पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद, ज्ञानोदय क्लब, शालीमार जैन युवा मण्डल, शालीमार महिला मण्डल आदि के सदस्यों सहित एसबी जैन, राजकुमार जैन (गुड्डू), राजू गोधा संजू गोधा, रूप सोनी,अनिल अहिंसा, शैलेन्द्र रपरिया, मुकेश रपरिया, अजित जैन, अनिल जैन कागज, अंकेश जैन, सारांश जैन, शुभम जैन, वर्धन जैन, यश जैन, हार्दिक जैन एवं मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया मुनिराज का दो दिन का मंगल प्रवास शालीमार मन्दिर जी में ही रहेगा.