यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल के लिए करोडों में सौदेबाजी हुई है। परीक्षाओं से पहले ही काॅलेज संचालकों ने प्रति छात्र दो से पांच हजार रुपये दिए थे। नतीजतन परीक्षाओं में बेखौफ होकर नकल हो रही है। मगर किरावली तहसील की ईमानदार छवि की एसडीएम रेखा एस चैहान ने काॅलेजों में नकल पर रोक लगा दी है। कई काॅलेज संचालकों के खिलापफ वे मुकदमा भी दर्ज करा चुकी हैं। इससे भयभीत काॅलेज संचालक बुधवार दोपहर में डीआइओएस देवेंद्र यादव के कार्यालय में पहुंच गए, लेकिन तब तक वे अपने कार्यालय से जा चुके थे। इसके बाद काॅलेज संचालक जेडी कार्यालय पहुंच गए। यहां काफी देर तक हंगामा हुआ।
Leave a comment