Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
National Commission for Homeopathy cancelled BHMS & MD recognition of Naminath Homeopathy Medical College, Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में कोरोना काल से सुर्खियों में आए नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद, बीएचएमए की 100 और एमडी होम्योपैथी की 36 सीटों की मान्यता की गई रद, जानें कारण।
आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथिक कॉलेज में होम्योपैथी के यूजी और पीजी कोर्स संचालित हैं। कोरोना काल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को भर्ती करने और गंभीर मरीजों को ठीक करने का दावा करने पर कॉलेज चर्चा में आया था। आयुष यजी काउंसिलिंग 2023 24 में नेमिनाथ कॉलेज को शामिल किया गया था। कॉलेज में बीएचएमएस की 100 और एमडी की 36 सीटें हैं।
प्रवेश में गड़बड़ी के आरोप पर कार्रवाई
नेमिनाथ कॉलेज में काउंसिलिंग से जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गईं उनका दाखिला निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही कॉलेज की कई और शिकायतें भी की गईं थी। इस मामले की शिकायत आयुष विभाग द्वारा नेशनल कमीशन फार होम्योपैथी को दी गई। आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी के अनुसार, नेमिनाथ कॉलेज की मान्यता रदद कर दी है, यह कार्रवाई छात्रों को हुई परेशानी और गड़बड़ी की शिकायत पर की गई है।