आगरालीक्स ..आगरा के एक छोटे से गांव कोरथ बाह निवासी एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया देश के 26 वें नए वायुसेना प्रमुख होंगे, उन्होंने गांव से भरी उडान में वायु सेना में सर्वोच्च पद को हासिल किया है।
आगरा के बाह तहसील के छोटे से गांव कोरथ निवासी एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया 15 जून 1980 में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया. एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) से ट्रेनिंग ली है. उन्होंने बांग्लादेश के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्हें प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार से भी सम्मानित किया चुका है। वे अभी एयर मार्शल हैं और सितंबर के अंत में रिटायर हो रहे 25 वें वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा की जगह नए वायुसेना प्रमुख का चार्य लेंगे।
राफेल सहित 26 तरह के विमान उडाए
एयर मार्शल भदौरिया को 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने में महारथ हासिल है. वे राफेल विमान भी उडा चुके हैं। उनको 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है.
जहाज को उडता देख फाइटर पायलट बनने का सपना
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया की चाची प्रभादेवी बताती हैं कि आसमान में जहाज उडते देख आरकेएस भदौरिया अपने बाबा सोबरन सिंह की गोद में उछल पडते थे, वे भी जहाज उडाना चाहते थे और अब वायुसेना के प्रमुख बनने जा रहे हैं, इससे उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।