लखनऊलीक्स… अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है, सनी और लवलेश सहित तीनों हत्यारोपी के बारे में जानें।
प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय शनिवार रात को अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। हत्यारोपी में अरुण मौर्य, सनी और लवलेश हैं, इन तीनों ने 18 राउंड गोली चलाई थी।
कासगंज का रहने वाला है अरुण मौर्य
अरुण मौर्य मूल रूप से गांव बघेला कासगंज का रहने वाला है। उसके माता पिता की मौत हो चुकी है। कई सालों से वह गांव में नहीं रह रहा है, बताया जाता है कि वह दिल्ली में रहता है और कभी कभी गांव आता है। गांव में उसके दो भाई और रहते हैं। पुलिस अरुण मौर्य के बारे में और जानकारी जुटा रही है।
शूटर है लवलेश तिवारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि लवलेश तिवारी मूलरूप से बांदा का रहने वाला है। उसके पिता का कहना है कि लवलेश तिवारी स्नातक में फेल हो गया था, वह चार भाईयों में तीसरे नंबर का है। डेढ़ साल पहले उसने एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया था तब उसे जेल भेजा गया था।
हमीरपुर का रहने वाला है सनी
वहीं, तीसरी शूटर सनी हमीरपुर यूपी का रहने वाला है। उसके भाई पिंटू का कहना है कि तीन भाई हैं, एक भाई की मौत हो चुकी है। सनी घर नहीं आता था उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।