आगरालीक्स …आज होने वाली नीट पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी है।
यूजीसी नेट की परीक्षा निरस्त होने के बाद एसआईआर और उसके बाद नीट पीजी की परीक्षा स्थगित की गई है। इसके साथ ही एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। ( NEET PG 2024 postponed says Health Ministry )
देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस में प्रवेश के लिए नीट पीजी परीक्षा आज 23 जून को आयोजित होनी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है, परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है।