NEET Result 2021.. Agra’s Nikhar Bansal gets All india 5th rank, know about result
आगरालीक्स…नीट 2021 का रिजल्ट घोषित. आगरा के निखर बंसल की आल इंडिया में 5वीं रैंक..पढ़िए पूरी खबर
सोमवार शाम को NEET Result 2021 को घोषित कर दिया गया. आगरा में रहने वाले डॉ. अजय बंसल के बेटे निखर बंसल ने आगरा का नाम रोशन करते हुए देशभर में पाचवीं रैंक हासिल की है. निखर बंसल के 715 नंबर प्राप्त कर 5वीं रैंक हासिल की है. घर में इनके पिता डॉ. अजय बंसल, मां पूर्णिमा बंसल और भाई शिखर बंसल हैं. बता दें कि दो साल पहले करीब शिखर बंसल ने भी नीट में यूपी टॉप किया था और उनकी 28वीं रैंक आई थी.
निखर बंसल की इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं उनके दोस्त, रिश्तेदारों और पड़ोसियों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. निखर बंसल डॉ अजय बंसल के बेटे हैं.
बताते चलें कि निखर बंसल के पिता डॉ. अजय बंसल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं. आगरा के मधु नगर में डिफेंस एस्टेट फेस वन में डॉ. अजय बंसल अपने परिवार के साथ निवास करते हैं उनके दो बेटे हैं. उनके दूसरे बेटे ने 2018 में किसी परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल की थी और इस समय में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं.
निखर बंसल की उपलब्धि पर उनके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. डॉ अजय बंसल ने बताया कि उनका बेटा पिछले ढ़ाई साल से लगातार मेहनत कर रहा था. कोरोना काल में कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन आज परिणाम आने के बाद वे अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं.
वहीं निखर बंसल (Nikhar Bansal) ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया जिन्होंने नीट परीक्षा की पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया और सहयोग दिया. निखर बंसल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली एम्स (AIIMS, New Delhi) में एडमिशन लेने की है.