नईदिल्लीलीक्स..यूपी के अलीगढ़ सहित पांच एयरपोर्ट का अगले महीने होगा उद्घाटन। जेवर एयरपोर्ट इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।
अयोध्या से अहमदाबाद उड़ान सेवा का उद्घाटन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात आज अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन समारोह में कही है।
अयोध्या एयरपोर्ट का विस्तार होगा
उन्होंने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा ताकि बड़े विमान एयरपोर्ट पर उतर सकें और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकें। साल 2014 में उत्तर प्रदेश में केवल छह हवाई अड्डे थे, और अब राज्य में अयोध्या हवाई अड्डे सहित 10 हवाई अड्डे हैं।
मुरादाबाद, आजमगढ़ चित्रकूट, श्रावस्ती एयरपोर्ट शामिल
उन्होंने कहा कि अगले साल तक उत्तर प्रदेश में पांच और एयरपोर्ट होंगे। अगले माह अलीगढ़, आज़मगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट में एक-एक एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। इस साल के अंत तक जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।