आगरालीक्स….आगरा सहित यूपी में स्कूलों की छुटटी और आनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए नए आदेश जारी किए गए हैं।
आगरा में कोरोना के केस बढ़ने पर कक्षा 10 तक की कक्षाओं की छुटटी के आदेश जारी किए गए थे। साथ ही आनलाइन क्लासेज की भी अनुमति नहीं दी गई है। आनलाइन क्लासेज की अनुमति 11 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए दी गई थी।
शासन स्तर से जारी हुए नए आदेश
कोरोना को देखते हुए स्कूलों की छुटटी और आनलाइन क्लासेज को लेकर शासन स्तर से नए आदेश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत अब आगरा सहित यूपी में छह जनवरी से 16 जनवरी तक कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा11 और 12 वीं के छात्रों को टीकाकरण के लिए ही स्कूल में बुलाया जा सकेगा।

छात्रों की छुटटी नहीं, आनलाइन क्लासेज चलेंगी
नए आदेश के तहत छात्रों की छुटटी नहीं की गई है, 10 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं। शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रों की आनलाइन क्लासेज जारी रखी जाएंगी, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर असर ना पड़े। इसी तरह से कक्षा 11 और 12 वीं के छात्रों की भी आनलाइन क्लासेज चलेंगी, स्कूल में केवल वैक्सीन लगवाने के लिए ही बुलाया जा सकेगा।