आगरालीक्स…नये साल पर गोवा, कुल्लू—मनाली और ताजमहल से भी ज्यादा वृंदावन और बरसाना पहली पसंद. अयोध्या भी भारी संख्या में लोग जा रहे…होटल—धर्मशालाएं सभी फुल
नये साल का पहला दिन हर कोई खास बनाना चाहता है. कुछ लोग गोवा, कुल्लू मनाली की ओर जा रहे हैं और समुद्र व बर्फ की वादियों के बीच नये साल का स्वागत करने को बेकरार हैं तो वहीं कई लोगों की पहली पसंद धार्मिक ही है. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नये साल पर गोवा, कुल्लू मनाली और ताजमहल से भी ज्यादा लोग वृंदावन और बरसाना जाना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करना लोग साल के पहले दिन चाहते हैं. इसका लोगों ने प्लान भी बना लिया है.
रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंच रहे कान्हा की नगरी
ठाकुर श्री बांकेबिहारी और गिरिराज जी व राधारानी के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसा नहीं है कि लोग नये साल पर ही जाएंगे. 25 दिसंबर से अभी तक रिकॉर्ड संख्या में लोग बरसाना, वृंदावन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के अन्य जिलों के भक्तों की संख्या यहां सर्वाधिक है. हाल ये है कि नये साल के लिए मथुरा—वृंदावन के ज्यादातर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है और कमरों का किराया दो से तीन गुना अधिक मांगा जा रहा है.
तीन लाख तक लोग पहुंच सकते हैं
एक आंकड़े के अनुसार एक जनवरी को श्री बांकेबिहारी में ही करीब तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना हे. यही कारण है कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने 2 जनवरीत क बाहरी वाहनों के वृंदावन में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसे अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.