आगरालीक्स ….काउंट डाउन शुरू….. आगरा में 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी के लिए 55 होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टॉप ने मांगी अनुमति, 10 बजे के बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे, पार्टी में आयोजकों को ही मेहमानों की सुरक्षा करनी होगी।
31 दिसंबर को होटल, रेस्टोरेंट, रूफ टॉप से लेकर कॉलोनियों में 2023 को अलविदा और नए साल 2024 के स्वागत के लिए पार्टी आयोजित की जाएगी, इसके लिए शहर में तैयारियां चल रही हैं। इस बार पार्टी आयोजित करने के लिए अनुमति अनिवार्य की गई है, मनोरंजन विभाग से अनुमति लेने के लिए 55 आवेदन आएं हैं। अनुमति के बिना आयोजन नहीं कर सकते हैं।
रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि 10 बजे के बाद डीजे पर रोक है, ऐसे में होटल, रेस्टोरेंट में नए साल की पार्टी पर रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजा सकेंगे। रात 10 बजे के बाद डीजे चलता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी स्थल पर मेहमानों की सुरक्षा का इंतजाम भी आयोजन को देखना होगा। सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए आयोजकोंं को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी।
हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई
नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यातायात पुलिस तैनात रहेगी।