कान्सेप्ट फोटो
होटल जेपी पैलेस में न्यूयार्क के टूरिस्ट में न्यूयार्क के पर्यटक ठहरे हुए थे। होटल में ही सेवन सीजंस स्पा सेंटर संचालित है। पर्यटक बुधवार रात को स्पा सेंटर में मसाज कराने गए। आरोप है कि मिजरोम निवासी माइकल ने उन्हें टेबल पर लिटा कर मसाज करना शुरू किया। मसाज करते करते वह अश्लील हरकत करने लगा। इस पर पर्यटक ने उन्हें टोका, इसके बाद भी वह नहीं माना। पर्यटक के साथ अश्लील हरकतें करने पर वह टेबल से खडा हो गया और शोर मचा दिया। इस पर होटल का स्टाफ आ गया। पर्यटक की तहरीर पर थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माइकल को हिरासत में ले लिया है। वहीं, गुरुवार सुबह होते ही पर्यटक होटल से चला गया। पर्यटन पुलिस ने मिजोरम निवासी माइकल के खिलाफ लैंगिक उत्पीडन का मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a comment