नईदिल्लीलीक्स…बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे। गया-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनें प्रभावित। यूपी-बिहार में भारी बारिश का यलो अलर्ट। साथ में प्रमुख खबरें।
सुबह साढ़े छह बजे एक के बाद एक डिब्बे उतरे पटरी से
बिहार के रोहतास जिले के कुंभऊ स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर परिचालन ठप।
हादसे में कोई घायल नहीं, ट्रेन रूट दुरुस्त करने का काम शुरू
मालगाड़ी डिरेल होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं। हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश
देश के कई हिस्सों में मानसून की गतिविधियां बनी हुई हैं और दो से तीन दिनों तक यूपी, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का कहर बरसने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके पीछे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के इलाके में बना कम दबाव का क्षेत्र है।
बादल भी छाए रहेंगे
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली व आसपास के मौसम की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बरसात होने के आसार है।
लखनऊलीक्स… यूपी सरकार मदरसों के बाद अब वक्फ संपत्तियों की जांच कराने जा रही है। एक माह में जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। 1989 का शासनादेश निरस्त।
आगरालीक्स..Breaking.. कॉमेडियन, एक्टस राजू श्रीवास्तव का निधन, कई बार आगरा आए, जानें उनके बारे में पूरी डिटेल।