Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
News @ 1 pm on 22 february
नईदिल्लीलीक्स… पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे को सीबीआई का नोटिस। महाराष्ट्र में शादी समारोह में सख्ती। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीबीआई ने ममता बनर्जी के परिवार शिकंजा कस दिया है, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के घऱ पर सीबीआई पहुंच गई। अभिषेक की पत्नी नरूला को कोला तस्करी के मामले में नोटिस पकड़ा दिया। दोनों को सीबीआई के सामने पेश होना है लेकिन इस बीच रूजिरा नरूला ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों को पूछताछ के लिए घर पर बुलाया है। सीबीआई ने उनकी इस अपील को स्वीकार कर लिया है। सीबीआई कल उनके घर पर जाकर उनसे पूछताछ करेगी। वहीं आज दोपहर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घऱ पहुंच गई, जहां उनसे जानकारी की जा रही है।
गरीबों की तरककी करना ही लक्ष्यः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान आज असम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की तरक्की करना हमारा लक्ष्य है। नए सुधारों से इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नीती सही और नीयत साफ हो तो यह काम होते हैं। वह आज दोनों राज्यों में कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में भी अपने विचार प्रकट किए।
कोरोना संक्रमणः महाराष्ट्र में शादी समारोह में रेड
महाराष्ट्र् के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पालघर जिले में कलक्टर ने तीन शादी समारोह का निरीक्षण किया, जिसमें हर में पांच सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस पर शादी समारोह के आयोजकों पर केस दर्ज किया गया है। तीनों शादी समारोहों से दूल्हों क पिता, रिसोर्ट मालिक, कैटर्स को थाने ले जाया गया और उन पर मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना के केस बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार ने शादी समारोह में पचास से ज्यादा लोगों के मौजूद होन पर रोक लगा दी है।
दुबई की राजकुमारी के लिए इंग्लैंड की महारानी को पत्र
दुबई की राजकुमारी लतीफा के बंधक होने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी दोस्त टीना ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ को पत्र लिखकर गुहार लगाई है, जिसमें कहा गया है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने दोस्त औऱ सऊदी अरब के राजा से पता लगाए लगाएं कि लतीफा और उसकी बड़ी बहन शम्सा आखिर कहां हैं और उन्हें किस हाल में रखा है। साथ ही यह जाना जाए कि आखिर वह सही सलामत भी है।