नईदिल्लीलीक्स…। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी। सेंसेक्स फिर गिरा। साथ में प्रमुख खबरें।
चीफ जस्टिस कल कर सकते हैं सुनवाई
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना के समक्ष पेश किया गया है। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले को शुक्रवार को फैसला ले सकती है। इस मामले में वरिष्ठ एडवोकेट मनिन्दर सिंह की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है।
पंजाब सरकार ने बनाई हाई-लेवल कमेटी
पीएम की सुरक्षा के चूक के मामले में पंजाब सरकार भी एक्शन में आ गई है। सीएम चन्नी के निर्देश पर हाईलेवल कमेटी बनाई गई है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
सेंसेक्स पांच सौ अंक से ज्यादा टूटकर खुला
शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर खुला। निफ्टी में भी बड़ी कमजोरी दर्ज की गई। बाजार में सुस्ती का माहौल है सेंसेक्स 60,000 से नीचे फिसल गया है। बाजार की कमजोरी का कारण वैश्विक कमजोरी को माना जा रहा है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 15 घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कानपुर के समीप आज तड़के एक बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बिल्होर थाना क्षेत्र में हुआ है। बस के यात्रियों का कहना है कि बस चालक को झपकी लगने के कारण हादसा हुआ। हादसे में घायल लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अमेरिका में आग से बच्चों समेत 13 जिंदा जले
अमेरिका के पूर्वी शहर फिलाडेल्फिया में एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से सात बच्चों समेत 13 लोग जिंदा जल गए। फिलाडेल्फिया के फायर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बिल्डिंग में फंसे और घायल लोगों को निकालने में लगे हैं। दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।