नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस-डीएमके में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। प्रियंका ने न्यूयार्क में रेस्तां खोला है। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
दो साल बाद रिहा हुए कवि वरवरा राव
भीमा कारैगांव हिंसा मामले में दो साल से जेल में बंद 81 साल के कवि वरवरा को अंततः बीती रात जेल से रिहा कर दिया गया, उन्हें पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह माह के लिए जमानत दी है। हाईकोर्ट ने हिदायत दी है कि वह मुंबई में ही रहें और जब भी जांच के लिए उनकी जरूरत पड़े, उपलब्ध रहें। ज्ञातव्य है कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।
कांग्रेस -डीएमके में बनी सहमति
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। कांग्रेस ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन डीएमके ने कांग्रेस के लिए 25 सीटें छोड़ी हैं। बता दें कि तमिलनाडु चुनाव के लिए डीएमके के नेतृत्व में कांग्रेस, एमडीएमके और वामपंथी दलों ने गठबंधन बनाया है। वायको के नेतृत्व वाली एमडीएमके और वामपंथी दलों के लिए छह-छह सीटें छोड़ी हैं।
18,711 नये संक्रमित, सौ मौतें
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 24 घंटों में 18,471 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए हैं।। इसी अवधि में सौ मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन के हालात बनते जा रहे हैं। देश में अब तक एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,756 हो गई है।
प्रियंका ने न्यूयार्क में खोला रेस्तरां
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्मों में धूम मचाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा फिल्मों के अलावा लेखन और सामाजिक कार्यों में भी खासा स्थान रखती हैं। अब उन्होंने व्यापार के क्षेत्र में कदम रख दिया है। प्रियंका चौपड़ा ने न्यूयार्क में एक भारतीय रेस्तरां खोलकर इसकी शुरुआत कर दी है। प्रियंका के इस रेस्तरां का नाम सोना है, जो इस माह के अंत तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।