नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने कहा झारखंड को लूटने में लगे हैं विपक्षी दल। गर्मी से अभी दो दिन राहत नहीं। एलआईसी ने लाभांश का ऐलान किया। साथ में प्रमुख खबरें…
झारखंड को लूटना चाहती हैं पार्टियां- पीएम मोदी
पीएम मोदी मंगलवार को दुमका एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने झामुमो कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां फिर से सत्ता आना चाहते हैं, ताकि घोटाला कर सकें. आज झारखंड को ये सभी पार्टी लूटने में लगे हैं।
छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लाभांश का ऐलान कर दिया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी ने शेयरधारकों को 2023-24 में चार रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था। इसके साथ ही, मार्च में समाप्त हुई चौथी तिमाही में एलआईसी का शुद्ध मुनाफा करीब दो फीसदी तक बढ़ा है।
नडाल फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में बाहर
नडाल अपने करियर में पहली बार पहले दौर में परास्त हुए हैं। अलेक्सांद्र जेरेव तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पेरिस में नडाल को शिकस्त दी है। नडाल ने 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है।
गर्मी से दो दिन बाद मिलेगी थोडी राहत
गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आईएमडी के अनुसार आज और कल हीटवेव चलेगी। तीस मई से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। देश का सबसे गर्म शहर फालौदी रहा, जहां अभी तक तापमान 49.4 डिग्री पर पहुंच गया है। आगरा में भी गर्मी का 26 साल का रिकॉर्ड टूटा है।