News @ 5 Pm: Read some special news so far on AgraLeaks
आगरालीक्स…यहां निकली हैं मेट्रो में कई पदों के लिए भर्तियां, तीन दिन बाद जारी होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा की डेट…इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण खबरें एक साथ…
उत्तराखंड मेट्रो में कई पदों पर भर्ती
उत्तराखंड मेट्रो रेल,अर्बन इंन्फ्रास्ट्रक्चर एंव बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड में कई अहमद पद रिक्त हैं. इनमें भर्ती मैनेजर, मैनेजर/आर्किटेक्ट, पीआरओ, एएम (एडिमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस और सिविल) आफिस सुपरिटेडेंट, जेई (सिविल), लीगल असिस्टेंट, ड्राफ्ट मैन औरसर्वेयर के पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट यूकेएमआसी डॉट ओरजी पर 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
7 को जारी होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा की डेट
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल आगामी 7 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर लाइव वेबिनार के माध्यम से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा करेंगे. निशंक साथ ही आईआईटी में प्रवेश की प्रक्रिया और योग्यता संबंधी जानकारी भी देंगे.
रॉबर्ट वाड्रा से आयकर विभाग की पूछताछ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से बेनामी सम्पत्ति मामले में आज आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि इस मामले में आयकर विभाग ने वाड्रा को नोटिस भेजा था लेकिन वह आयकर दफ्तर नहीं पहुंचे. इसके बाद आयकर अधिकारी सीधे रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पहुंचे और उनका बयान दर्ज करना शुरू किया. सूत्रों का कहना है कि वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
छोटा राजन को दो साल कैद की सजा
जबरन वसूली के मामले में मुंबई की विशेष सीबीआई टीम ने अंतर्राष्ट्रीय सरगना छोटा राजन को दो साल की कैद की सजा सुनाई है. छोटा राजन पर साल 2015 में नन्दू वनेकर नामक एक बिल्डर को धमकाने और उससे 26 करोड की रंगदारी मांगने का आरोप था. जिसमें सीबाईआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है.