Newsleaks @ 7:30 PM# Agra News
आगरालीक्स..गूगल की सेवाएं हुई बंद, 40 मिनट में करीब दस करोड का नुकसान. एयर इंडिया की होगी घर वापसी और जानें देश दुनिया की प्रमुख खबरें.
सोमवार शाम को बंद हुईं सेवाएं
सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे अचानक गूगल की सेवाएं बंद हो गई. बताया जाता है कि इस दौरान गूगल की करीब 19 सेवाएं बंद रहीं. हालांकि गूगल की ओर से इस परेशानी पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जानकारी के अनुसार गूगल की इस सर्विसेज से बंद होने से करीब दस करोड का नुकसान बताया गया है.
इन सेवाओं ने काम करना किया बंद
जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस.
कोरोना वैक्सीन के साइड इफैक्ट
दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन खोजन में वैज्ञानिक पूरी तरह से जुटे हैं. यह पहली बार है कि जब किसी वैक्सीन को इतने कम समय में तैयार किया जा रहा है, लेकिन अभी यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. वैक्सीन लगाए जाने के बाद एलर्जी जैसे खतरनाक साइड इफैक्ट नजर आए हैं.
एयर इंडिया की घर वापसी!
क्या 88 साल बाद एयर इंडिया अपने पुराने मालिक टाटा समूह के पास वापस चली जाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को खरीदने में टाटा समूह ने दिलचस्पी दिखाई दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टाटा समूह आज एयर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट दाखिल करेगा.
तत्काल टिकट रैकिट पकडा
यूपी की एसटीएफ ने आईआरसीटीसी को हैक कर आनलाइन टिकट बुकिंग में सेंधमारी करने वलो बस्ती के एक ट्रेवल एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. यह तत्काल प्लस, तत्काल कोडिंग समेत कई एप के जरिए ठगी करता था.
कमलनाथ छोडेंगे राजनीति?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजनीति से अलग होने का संकेत दिया है. छिंदवाडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब मैं आराम करना चाहता हूं. मैंने काफी कुछ हासिल किया है. बता दें कि पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने औरहाल ही में हुए उपचुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस में उनके खिलाफ आवाजें उठ रही थीं.