नईदिल्लीलीक्स(17th September 2021)… कोरोना में भले ही लोगों को नुकसान हुआ लेकिन ये केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया से कमा रहे हर महीने चार लाख रुपये.
नितिन गडकरी बने यू ट्यूबर्स
सोशल मीडिया से कई फायदे हैं। यह लोगों की इनकम का भी साधन बन गया हैं। केंद्रीय मंत्री भी इसका फायदा ले रहे हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी नाम शामिल है। उनका कहना है कि उन्हें कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से फायदा हुआ है। अब वह हर महीने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यू ट्यूब से चार लाख रुपये की कमाई करते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से जब देश की सारी रौनक खत्म हो गई थी, तब कई यू ट्यूबर्स ने इसका फायदा उठाया। ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।
वीडियो वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोविड के दौरान हुए फायदे गिना रहे हैं। गडकरी कह रहे हैं कि कोविड काल से वह हर महीने यू ट्यूब् पर चार लाख रुपये कमा रहे हैं।
नई बात सीखने को मिली
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नितिन गडकरी ने अपनी वीडियो कांफ्रेंस के लिए यू ट्यूब का उपयोग किया था। जिसके चलते अमेरिका, जर्मनी और न्यूजीलैंड जैसे देशों में उन्हें भाषण देने का मौका मिला। गडकरी ने कहा, जो मैंने कभी सोचा नहीं था, आज मुझे इसकी वजह से यू ट्यूब् हर महीने चार लाख रुपये देता है। उन्होंने ये भी कहा कि कभी—कभी किसी बात से कोई नई बात सीखने को मिलती है।
शेफ भी बन गए गडकरी
इस दौरान वह शेफ भी बन गए। वायरल वीडियो में वह कहते हैं कि कोविड के चलते वह एक अच्छे शेफ भी बन गए हैं। यूट्यूब् पर देखकर उन्होंने कई रेसीपी बनाना सीख लिया है। यूट्यूब की वजह से मुझे दुनिया भर में बोलने का मौका मिला, जिससे मैंने काफी कुछ सीखा।